समृद्ध

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) द्वारा समृद्ध (SAMRIDH-Start-up Accelerators of MeitY for pRoduct Innovation, Development and growth) योजना की शुरुआत हुई।

उद्देश्यः देश भर में उद्यमिता (Entrepreneurship), आर्थिक विकास और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए स्टार्ट-अप उद्यमों को सशक्त बनाना तथा भारतीय सॉफ्टवेयर उत्पादों से संबंधित स्टार्ट-अप के उत्पादों और व्यवसायों के प्रोत्साहन के लिए जरूरी सुरक्षित निवेश हेतु एक अनुकूल मंच प्रदान करना।

  • समृद्ध योजना वर्तमान तथा आने वाले स्टार्ट-अप एक्सेलेरेटर्स (Start-up Accelerators) को स्टार्ट-अप्स को चुनने तथा उनमें तेजी लाने में सहायता करेगी। योजना स्टार्ट-अप्स को ग्राहकों, निवेशकों से जोड़ने तथा उनके ‘अंतरराष्ट्रीयकरण’ (Internationalisation) में भी मदद करेगी।