न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB)

मिस्र (Egypt), ब्रिक्स न्यू डेवलपमेंट बैंक (BRICS New Development Bank) के चौथे नए सदस्य के रूप में शामिल हुआ। इससे पहले बांग्लादेश, यूएई और उरुग्वे सितंबर 2021 में ब्रिक्स न्यू डेवलपमेंट बैंक में शामिल हुए। भारत वर्ष 2021 के लिये ब्रिक्स समूह की अध्यक्षता कर रहा है।

  • यह वर्ष 2014 में छठे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान ब्राजील के ‘फोर्टालेजा’ में संयुक्त रूप से स्थापित एक बहुपक्षीय विकास बैंक है इसका मुख्यालय शंघाई (चीन) में है।
  • इसका गठन ब्रिक्स और अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं में नवाचार एवं अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के माध्यम से तीव्र विकास के लिये बुनियादी अवसंरचना एवं सतत् विकास प्रयासों का समर्थन करने हेतु किया गया था। वर्ष 2018 में ‘न्यू डेवलपमेंट बैंक’ को संयुक्त राष्ट्र महासभा में पर्यवेक्षक का दर्जा प्रदान किया गया है।

द्देश्य

  • सदस्य देशों के विकास को बढ़ावा देना।
  • आर्थिक विकास का समर्थन करना।
  • प्रतिस्पर्द्धात्मकता को बढ़ावा देना और रोजगार सृजन की सुविधा प्रदान करना। विकासशील देशों के बीच ज्ञान साझाकरण मंच का निर्माण करना।
  • यह बैंक ऋण, गारंटी, इक्विटी भागीदारी और अन्य वित्तीय साधनों की माध्यम से सार्वजनिक या निजी परियोजनाओं को म प्रदान करता है।