राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान

इसे प्रारम्भ में रोजगार और प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीईएंडटी), रोजगार और श्रम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा देश में आईटीआई के प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण देने के मुख्य उद्देश्य से वर्ष 1963 में स्थापित किया गया था।

  • नीति आयोग तथा भारतीय गुणवत्ता परिषद (Quality Council of India - QCI) ने भारत में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को निष्पादित करने के तरीकों में महत्वपूर्ण सुधार लाने की अवधारणा के उद्देश्य से ‘नेशनल प्रोग्राम एंड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट पॉलिसी फ्रेमवर्क’ (National Program and Project Management Policy Framework - NPMPF) पहल आरम्भ किया गया है।
  • उद्देश्यः भारत में बड़े और मेगा बुनियादी ढांचे संबंधी परियोजनाओं को प्रबंधित करने के लिए कठोर सुधारों को लागू करना है।
  • इस पहल के माध्यम से कार्यक्रम और परियोजना प्रबंधन के कार्य को संस्थागत बनाने, प्रोत्साहन देने तथा पेशेवरों की संस्थागत क्षमता में वृद्धि करते हुए पेशेवरों का एक कार्यबल तैयार करने पर जोर दिया जाएगा।