अवसंरचना एवं विकास के वित्त-पोषण के लिए ‘राष्ट्रीय अवसंरचना वित्त पोषण और विकास बैंक विधेयक, 2021’ में राष्ट्रीय अवसंरचना एवं वित्त पोषण और विकास बैंक (एनबीफआईडी) की स्थापना का प्रावधान किया गया है। राष्ट्रीय अवसंरचना वित्तपोषण और विकास बैंक के स्थापना की घोषणा 2021 में किया गया था।