राष्ट्रीय अवसंरचना वित्त पोषण और विकास बैंक विधेयक 2021

अवसंरचना एवं विकास के वित्त-पोषण के लिए ‘राष्ट्रीय अवसंरचना वित्त पोषण और विकास बैंक विधेयक, 2021’ में राष्ट्रीय अवसंरचना एवं वित्त पोषण और विकास बैंक (एनबीफआईडी) की स्थापना का प्रावधान किया गया है। राष्ट्रीय अवसंरचना वित्तपोषण और विकास बैंक के स्थापना की घोषणा 2021 में किया गया था।

  • यह संस्थान देश में बुनियादी ढांचे के वित्तपोषण के लिए प्रमुख विकास वित्तीय संस्थान और विकास बैंक के रूप में कार्य करेगा।
  • एनबीएफआईडी का प्रमुख वित्तीय उद्देश्य प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से उधार देना, निवेश करना या आंशिक रूप में इन्फ्रॉस्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में निवेश को आकर्षित करना है, साथ ही यह इन्फ्रॉस्ट्रक्चर फाइनेंसिंग के लिए बॉण्ड्स, ऋण डेरवेटिव्स के बाजार के विकास में मदद भी प्रदान करता है।