राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) तथा राज्य स्तर पर गठित इसके समरूप संगठन वैधानिक मानवाधिकार संस्थाएं हैं जो बाल अधिकार के संरक्षण के लिए आयोग अधिनियम, 2005 के अधीन गठित की गयी हैं।
राष्ट्रीय महिला आयोग
राष्ट्रीय महिला आयोग का गठन जनवरी 1992 में राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम, 1990 के तहत एक सांविधिक निकाय के रूप में किया गया था।
उद्देश्यः महिलाओं की संवैधानिक और कानूनी सुरक्षा को सुनिश्चित करना, उनके लिये विधायी सुझावों की सिफारिश करना, उनकी शिकायतों का निवारण करना तथा महिलाओं को प्रभावित करने वाले सभी नीतिगत मामलों में सरकार को सलाह देना है।