संधारणीय पर्यटन के लिए राष्ट्रीय रणनीति और कार्ययोजना का प्रारूप
संधारणीय पर्यटन से आशय वैसे पर्यटन से है, जो आगंतुकों उद्योगों, पर्यावरण और आतिथ्य समुदायों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए अपने वर्तमान और भविष्य के आर्थिक सामाजिक और पर्यावरणीय प्रभावों की पूर्ण जिम्मेदारी को ग्रहण करता हो।
उठाए गए कदम
शहरों और विरासत स्थलों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पर्यटकों को आकर्षित करने हेतु अतुल्य भारत ब्रांड को बढ़ावा।
भारत द्वारा भारतीय संदर्भ में संधारणीय पर्यटन के लिए ग्लोबल सस्टनेबल टूरिजम काउन्सिल के मानदंड को अपनाया गया है।
पर्यटन मंत्रालय द्वारा पर्यटन उद्योग में पर्यावरणीय रूप से जवाबदेह और संधारणीय प्रथाओं को बढ़ावा देने और सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भारत के लिए संधारणीय पर्यटन मानदंड (Sustainable Tourism Criteria for India: STCI) को आरंभ किया गया है।