अगस्त, 2020 को रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रक्षा उत्पादन और निर्यात संवर्धन नीति, 2020 का मसौदा जारी कर दिया गया है।
इस नीति के अंतर्गत लागू की जाने वाली रणनीतियां
भारत की रक्षा उत्पादन नीति (DPP)
|
रक्षा उत्पाद नीति का मुख्य लक्ष्य
वर्तमान में लघु एवं माध्यम उद्यमों (Small and Micro Interprises SMEs) प्रोत्साहन देना तथा भारत के अनुसंधान के आधुनिक मापदंडों को प्राप्त करना।