हाल ही में चीन ने एक बार पुनः वर्ष 1996 के भू-हस्तांतरण के प्रस्ताव की ओर संकेत देते हुए भूटान और चीन के सीमा विवाद को सुलझाने के लिये भूटान को एक समाधान पैकेज का प्रस्ताव दिया है।
अन्य प्रमुख तथ्य
भारत पर प्रभाव
डोकलाम क्षेत्र में चीन की पहुंच भारत के लिये चिंता का कारण बन सकती है।
भूटान का भारत के लिए महत्व
बफर स्टेट के रुप में: भूटान, भारत-चीन के बीच बफर स्टेट के रुप में कार्य करता है, जिससे भारत चीन के बीच सीधे टकराव की स्थिति की सम्भावना कम होती है। यदि भूटान चीन के साथ सीधे द्विपक्षीय वार्ता होती है तो यह भारत के लिए भू-सामरिक दृष्टि अहितकारी साबित हो सकता है।
आर्थिक महत्वः भारत, भूटान में जलविद्युत और व्यापार क्षेत्र के कई क्षेत्रों में निवेश किए हुए है। यदि वह किसी के साथ द्विपक्षीय वार्ता में सम्मिलित होता है तो इसे भारत को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।