राष्ट्रीय जैव प्रौद्योगिकी विकास नीति 2015-20 के अनुसार स्वास्थ्य, खाद्य और पोषण, स्वच्छ ऊर्जा तथा शिक्षा के क्षेत्र में चार प्रमुख मिशनों की शुरुआत की गयी। सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी की तरह भारत को जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विश्व की अग्रणी ताकत बनाने और साल 2025 तक इस उद्योग को 100 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।