अटल इनोवेशन मिशन

वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (Council of Scientific and Industrial Research) ने हाल ही में अटल इनोवेशन मिशन (Atal Innovation Mission) के तहत स्थापित 295 अटल टिंकरिंग लैब्स (Atal Tinkering Labs) को अपनाया है।

  • यह मिशन नीति आयोग के अटल नवाचार मिशन (एआईएम) उद्देश्य नवाचार एवं उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देना है। यह मिशन देशभर में नवोन्मेषण तथा उद्यम शीलता के एक गतिशील परितंत्र का निर्माण करना तथा उसे बढ़ावा देता है। अटल इनोवेशन मिशन के अंतर्गत उद्यमिता संवर्धन और अभिनव पदोन्नति- जैसे कार्य किये जाते हैं। सरकार नवप्रवर्तनकों के लिए एक मंच प्रदान करेगी, जहां नवप्रवर्तनक नए अभिनव विचार उत्पन्न कर सकते हैं।