मार्च 2021 में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री ने "सुगम्य भारत ऐप" लॉन्च किया। सुगम्य भारत ऐप- यह एक क्राउड सोर्सिंग मोबाइल एप्लीकेशन है।
भारत में सुगम्य भारत अभियान (Accessible India Campaign) के 3 स्तंभों में संवेदनशीलता और सुगम्यता को बढ़ाने का एक साधन है, अर्थात्ः
निर्मित पर्यावरण सुगम्यता;
परिवहन प्रणाली सुगम्यता तथा
सूचना और संचार से संबंधित परिवेश में सुगम्यता।
यह ऐप दिव्यांगजनों और वृद्धजनों को इमारतों, परिवहन के साधनों या किसी भी बुनियादी ढांचे पर सुगम्यता (पहुंच) संबंधी समस्याओं की तस्वीरें अपलोड करने की सुविधा प्रदान कर शिकायतों को दर्ज करने में सक्षम करेगा।
वे ऐप के माध्यम से सुगम्यता-संबंधी मुद्दों पर जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
सुगम्य भारत अभियान को दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग (Department of Empowerment of Persons with Disabilities: DEPwD) द्वारा सार्वभौमिक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए एक प्रमुख राष्ट्रव्यापी अभियान के रूप में परिकल्पित किया गया है।
सुगम्य भारत अभियान के संबंधिात अन्य पहलें
सार्वजनिक और निजी दोनों संगठनों को सुगम्य बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए अपनी निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) निधि का उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया जाता है।
सरकार द्वारा ‘समावेशी और सुगम्यता सूचकांक (InclusiIIIeness and Accessibility Index) का उपयोग विभिन्न उद्योगों द्वारा अपने कार्यस्थल को दिव्यांगजनों (PwD) के अनुरूप तैयार करने के प्रयासों का आकलन करने हेतु किया जाता है।
"सुगम्य पुस्तकालय" सुगम्य भारत अभियान के हिस्से के रूप में मुद्रित सामग्रियों की पठन संबंधी अक्षमता से पीड़ित दिव्यांगजनों के लिए एक ऑनलाइन पुस्तकालय है।