विश्व स्वास्थ्य संगठन की बेहतर आपातकालीन तैयारियों और बहुपक्षीय कार्रवाइयों के माध्यम से तीन बिलियन लोगों के स्वास्थ्य, जिसमें एक बिलियन लोगों को सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करने के लिए स्वयं को तैयार कर रहा है।
स्वास्थ्य क्षेत्र के भागीदारः वैश्विक स्तर के भागीदार, जैसे कि ग्लोबल टास्क फोर्स ऑन कॉलरा कंट्रोल, ग्लोबल एक्शन प्लान, उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग (Neglected Tropical Disesaes-NTDs) नेटवर्क, संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण (Infection Prevention and Control-IPC) से संबंधित चिकित्सकों सहित संक्रमण नियंत्रण अफ्रीका नेटवर्क (ICAN) आदि।
बाह्य सहायता एजेंसियां: विश्व बैंक, जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फॉउंडेशन आदि।