वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो एक बहुआयामी सांविधिक संस्था है, जिसकी स्थापना भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अधीन देश में वन्यजीवों पर होने वाले संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये की गई थी। ब्यूरो का मुख्यालय नई दिल्ली में है और इसके पांच क्षेत्रीय कार्यालय हैं, जो दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई तथा जबलपुर में स्थित हैं। वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की धारा 38(र्) के तहत यह अधिदेश दिया गया है कि वह वन्यजीवों पर होने वाले संगठित अपराधों से संबंधित आसूचना एकत्र कर उन्हें तत्काल कार्रवाई के लिये राज्य तथा अन्य प्रवर्तन एजेंसियों को उपलब्ध करवाएं, ताकि अपराधियों को पकड़ा जा सके और अधिनियम के प्रावधानों के प्रवर्तन के संबंध में विभिन्न एजेंसियों के साथ समन्वय किया जा सके।