अक्टूबर, 2018 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने स्वच्छता और स्वास्थ्य पर पहला वैश्विक दिशा-निर्देश जारी किया। विश्व स्वस्थ्य संगठन के द्वारा ‘स्वच्छता तथा स्वास्थ्य’ पर जारी किए गए दिशा-निर्देशों का मुख्य उद्देश्य सभी का स्वास्थ्य तथा कल्याण सुनिश्चित करना है।
विश्व स्वस्थ्य संगठन के दिशा-निर्देशों में स्वास्थ्य, सुरक्षा नीति, सरकारी प्रयास, स्वच्छता तकनीकों का क्रियान्वयन, व्यवहारिक बदलाव, जोखिम आधारित प्रबंधन तथा निगरानी दृष्टिकोण इत्यादि शामिल हैं।
इन दिशा-निर्देशों का पालन करके गंदे पानी तथा गंदगी के कारण होने वाले डायरिया से बचा जा सकता है तथा इससे होने वाली मृत्यु को कम किया जा सकता है।
यह दिशा-निर्देश स्वच्छता में पड़ने वाले व्यवधान की प्रभावशीलता में सुधार हेतु भावी शोध प्रयासों का मार्गदर्शन करने के लिए साक्ष्य-आधारित अंतराल की पहचान भी करते हैं।
WHO की सिफारिशें
|