विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) ने 28 मार्च, 2019 को ‘स्टेट ऑफ द ग्लोबल क्लाइमेट इन 2018’ (State of the Global Climate in 2018) रिपोर्ट जारी की; नवीन रिपोर्ट इसका 25वां वार्षिक संस्करण है।
मुख्य बिंदु
|
जलवायविक प्रभाव
वर्ष 2018 में अधिकांश प्राकृतिक प्रकोप जिन्होंने लगभग 62 मिलियन लोगों को प्रभावित किया, चरम मौसम तथा जलवायविक घटनाओं से जुड़े थे। वहीं बाढ़ (Floods) ने सर्वाधिक लोगों (35 मिलियन से अधिक) को प्रभावित किया।