2 अगस्त, 2019 को बेंगलुरु में ‘अंतरिक्ष स्थितिपरक जागरुकता नियंत्रण केंद्र’ (Space Situational Awareness Control Centre) स्थापित किया गया; यह केंद्र इसरो के प्रौद्योगिकी विकास में महत्वपूर्ण हो सकता है।
मानवनिर्मित अंतरिक्ष मलबे (space debris) में निरंतर वृद्धि तथा प्रचालनरत अंतरिक्षयान (operational spacecraft) से टकराव के बढ़ते खतरे के कारण ‘अंतरिक्ष स्थितिपरक जागरुकता एवं प्रबंधन’ (Space Situational Awareness - Management - SSAM) अंतरराष्ट्रीय रूप से एक महत्वपूर्ण क्षेत्र बन चुका है।
उद्देश्यः इसरो ने मूल्यवान अंतरिक्ष परिसंपत्तियों की अंतरिक्ष मलबे के नजदीक जाने तथा टकराव से बचाने के उद्देश्य से एक अंतरिक्ष स्थितिपरक जागरुकता एवं प्रबंधन निदेशालय की स्थापना की है। एसएसएएम से संबंधित सभी गतिविधियों को व्यवस्थित ढंग से संपादित करने के लिए बेंगलुरु में इस नियंत्रण केंद्र की स्थापना की गई।
अनुप्रयोगः यह नियंत्रण केंद्र भारतीय अंतरिक्ष परिसंपत्तियों की निष्क्रिय उपग्रहों, चक्कर लगाते पिण्डों के टुकड़ों, पृथ्वी के समीप क्षुद्र ग्रहों तथा प्रतिकूल अंतरिक्ष मौसम दशाओं से सुरक्षा से संबंधित अनेक गतिविधियों का संचालन करेगा।
यह स्वदेशी प्रेक्षण सुविधाओं द्वारा निष्क्रिय उपग्रहों के ट्रैकिंग डेटा को प्राप्त करेगा तथा विश्लेषण के जरिए प्रेक्षणों से उपयोगी सूचनाएं तैयार करेगा। अंतरिक्ष के सतत उपयोग के लिए नियंत्रण केंद्र सक्रिय रूप से मलबा हटाने, अंतरिक्ष मलबा प्रतिरूपण तैयार करने तथा उसके न्यूनीकरण से संबंधित शोध गतिविधियों को गति प्रदान करेगा।