(एसएचआरआई) विरासत अनुसंधान के क्षेत्र में एक नया कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम का लक्ष्य है- आंकड़ा संग्रह व विश्लेषण, नये सहयोग स्थापित करना और सांस्कृतिक विरासत सम्बन्धी मामलों के समाधान के लिए व्यावहारिक तकनीक प्रदान करना। मानव संसाधन में क्षमता निर्माण तथा इन क्षेत्रों में कार्य करने के लिए नये शोधार्थियों को प्रोत्साहित करना। विरासत की वस्तुओं के संरक्षण के लिए आर एंड डी गतिविधियों को प्रोत्साहन देना। इसमें शामिल हैं- सामग्री के क्षय होने की प्रक्रिया, संरक्षण तकनीक, हस्तक्षेप प्रौद्योगिकी, नयी सामग्री, पुनरुद्धार के लिए प्रक्रियाएं और निदान-प्रौद्योगिकी।