इस समिति का गठन 2014 में किया गया था, जिसे पुराने और अप्रचलित कानून को हटाने के सम्बन्ध में सिफारिश करनी थी।
विश्व न्याय परियोजना (WJP): विधि का नियम सूचकांक व विधि का नियम सूचकांक WJP की शोध टीम द्वारा तैयार किया जाता है। यह आम जनता के देश के कानून के बारे में अनुभव और धारणा के आधार पर देशों को मापता और रैंक करता है।