एनबीएफसी-पी2पी पर दिशा-निर्देश रिजर्व बैंक द्वारा अक्टूबर 2017 में जारी किए गए हैं। रिजर्व बैंक ने एनबीएफसी के रूप में पीयर-टू-पीयर (पी2पी) ऋण देने के मंच के नियमन पर एक चर्चा पत्र जारी किया।
पीयर-टू-पीयर लेंडिंग पी2पी उधार किसी व्यक्ति को किसी भी वित्तीय मध्यस्थ से सहायता के बिना अन्य असंबंधित व्यक्तियों से/के लिए/उधार पैसे लेने की अनुमति देता है।
|