नेशनल सर्वे ऑन एक्सटेंट एंड पैटर्न ऑफ़ सब्सटांस (ड्रग) यूज इन इंडिया
इसका संचालन नेशनल ड्रग डिपेंडेंस ट्रीटमेंट सेंटर (NDDTC), AIIMS द्वारा किया गया था। इसके कुछ महत्वपूर्ण आँकड़े निम्नलिखित हैं-
राष्ट्रीय स्तर पर लगभग 14.6% (लगभग 16 करोड़) जनसंख्या (10 से 75 वर्ष की आयु के बीच) शराब का उपयोग करती है। संख्या में लगभग 16 करोड़ लोग शराब का सेवन करते हैं।
सामान्यतः भारत में अल्कोहल के बाद भाँग और ओपिओइड उपयोग किए जाने वाले पदार्थ हैं। लगभग 2.8% (3.1 करोड़ व्यक्ति) लोगों ने पिछले एक वर्ष में किसी न किसी भांग उत्पाद का उपयोग किया है।
देश की आबादी का लगभग 2.1% (2.26 करोड़ व्यक्ति) ओपिओइड का उपयोग करते हैं, जिसमें अफीम (या डोडा/फुक्की), हेरोइन (या इसके अशुद्ध रूप-स्मैक या ब्राउन शुगर) और विभिन्न प्रकार के फार्मास्यूटिकल ओपिओइड शामिल हैं।
रिपोर्ट की सिफारिशों के आधार पर नेशनल एक्शन प्लान फॉर ड्रग डिमांड रिडक्शन (2018-2023) शुरू की गई है।