भारत सरकार के राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा नीति का मुख्य उद्देश्य सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं, मौतों एवं चोटों को कम करना है। इस नीति की विशेषता निम्नलिखित है -
हरित राजमार्ग नीति, 2015
भारत सरकार ने देश भर में राष्ट्रीय राजमार्ग गलियारों की हरियाली को बढ़ावा देने के लिए हरित राजमार्ग (वृक्षारोपण, प्रत्यारोपण, सौंदर्यीकरण और रख-रखाव) नीति 2015 शुरू की है, जिसमें समुदाय, किसानों, गैर-सरकारी संगठनों, निजी क्षेत्र, संस्थानों, वन विभाग एवं सरकारी एजेंसियों आदि की भागीदारी को शामिल किया गया है। इस नीति के कुछ प्रमुख उद्देश्य निम्नलिखित थे-
रेल परिवहन भारतीय रेलवे प्रणाली का विश्व में चौथा स्थान है, जबकि संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस और चीन का क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान है। भारतीय रेल मार्ग नेटवर्क 1,15,000 किमी है, जिसमें 12,617 यात्री ट्रेनें और 7,421 मालगाड़ियां शामिल हैं, जो प्रतिदिन 7,349 स्टेशनों से 23 मिलियन यात्रियों और 3 मिलियन टन (MT) माल का दैनिक परिवहन करती है। एकल प्रबंधन के तहत भारतीय रेलवे नेटवर्क विश्व की सबसे बड़ी रेल प्रणाली है। भारतीय रेलवे भारत में सबसे बड़ा और विश्व में आठवां बड़ा नियोक्ता है; जिसमें लगभग 14 लाख लोगों को रोजगार मिला हुआ है।
|