परिवर्तनकारी गतिशीलता और बैटरी स्टोरेज पर राष्ट्रीय मिशन

मार्च, 2019 में सरकार ने परिवर्तनकारी गतिशीलता और बैटरी स्टोरेज पर एक राष्ट्रीय मिशन प्रारंभ करने की मंजूरी दी; ताकि स्वच्छ, कनेक्टेड, साझा, टिकाऊ और समग्र गतिशील पहल की जा सके।

  • इस मिशन के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों, वाहनों के कलपुर्जों और बैटरियों से जुड़े चरणबद्ध विनिर्माण कार्यक्रमों के लिए विभिन्न रणनीतियों की सिफारिशें पेश की जाएंगी, ताकि इन्हें अपेक्षित गति प्रदान की जा सके।
  • इलेक्ट्रिक वाहनों से जुड़ी समूची मूल्यश्रृंखला (वैल्यू चेन) में उत्पादन के स्थानीयकरण के लिए चरणबद्ध विनिर्माण कार्यक्रम (पीएमपी) शुरू किया जाएगा। ‘परिवर्तनकारी गतिशीलता और बैटरी स्टोरेज पर राष्ट्रीय मिशन’ के तहत पीएमपी की रूपरेखा तय की जाएगी एवं इस तरह के कार्यक्रम से जुड़े विवरण को अंतिम रूप दिया जाएगा।

प्रभाव

  • मिशन से गतिशीलता समस्याओं का समाधान संभव होगा; जो उद्योग, अर्थव्यवस्था और देश के लिए लाभदायक होगा। मिशन रणनीति और रोडमैप तैयार करेगा, जो भारत में विद्युत गतिशीलता के लिए एक प्रतिस्पर्द्धी घरेलू विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्रा विकसित करने में सहायक होगा। यह भारतीय अर्थव्यस्था को अपने आकार और पैमाने पर लाभ उठाने में सक्षम करेगा।
  • रोडमैपः बड़े पैमाने पर बैटरी विनिर्माण के लिए चरणबद्ध खाका या रोडमैप तैयार किया जाएगा। इसके तहत आरम्भ में वर्ष 2019-20 तक विशाल मॉडड्ढूल एवं पैक एसेम्बली प्लांटों और इसके बाद वर्ष 2021-22 तक सेल के एकीकृत विनिर्माण पर फोकस किया जाएगा।