स्वच्छ गंगा के लिए राष्ट्रीय मिशन (एनएमसीजी) राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण (एनजीआरबीए) का कार्यान्वयन प्रकोष्ठ हैै। यह एक पंजीकृत संस्था है, जिसे मौलिक रूप से पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा 12 अगस्त, 2011 को संस्था पंजीकरण अधिनियम, 1860 के अंतर्गत गठित किया गया था।
एनएमसीजी का कार्यक्षेत्र
वे राज्य जिनसे होकर गंगा गुजरती हैं, उसमें विविधता लाई जा सकती है अथवा उन्हें परिवर्तित किया जा सकता है। राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण (एनजीआरबीए) प्रदूषण में कारगर ढंग से कमी लाने और गंगा के संरक्षण के उद््देश्य से इसे निर्धारित कर सकता है। एनएमसीजी के मिशन निदेशक भारत सरकार में संयुक्त निदेशक हैं।
भारत-जर्मनीः नमामि गंगे समझौता भारत और जर्मनी ने 13 अप्रैल, 2016 को ‘नमामि गंगे’ कार्यक्रम के तहत गंगा नदी के संरक्षण हेतु समझौता पर हस्ताक्षर किए। जर्मन सरकार को राइन, एल्ब एवं डैन्यूब जैसी यूरोपीय नदियों के निर्मलीकरण और संरक्षण का व्यापक अनुभव है, वह भारत के साथ मिलकर गंगा के संरक्षण तथा निर्मलीकरण हेतु उत्सुक है। |