NCAP समयबद्ध तरीके से लागू किया जाने वाला एक पाँच वर्षीय कार्यक्रम है, जिसका मुख्य मकसद वायु प्रदूषण को रोकना है। इस प्रोग्राम में प्रदूषण रोक-थाम से जुड़े केंद्रीय मंत्रालयों, राज्य सरकारों, स्थानीय निकायों और दूसरे अन्य हितधारकों को शामिल किया जायेगा। इसके जरिए प्रदूषण और संस्थानों के बीच आपसी समन्वय के सभी स्रोतों पर ध्यान दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में 102 प्रदूषित शहरों में वायु प्रदूषण कम करने का लक्ष्य रखा गया है।
पर्यावरण से जुड़े संवैधानिक प्रावधान
संविधान का अनुच्छेद-21 हमें स्वच्छ पर्यावरण का अधिकार प्रदान करता है और अनुच्छेद 48ए में पर्यावरण के संरक्षण, सुधार और जंगलों तथा वन्य जीवों की सुरक्षा की बात की गई है।
प्रकाश प्रदूषण प्रकाश प्रदूषण (Light Pollution or Over Illumination), एक नया प्रदूषण है। किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि प्रकाश भी प्रदूषण का एक सबल कारण हो सकता है। खगोलीय अध्ययन से लेकर पशु-पक्षी और मानव जाति भी परोक्ष-अपरोक्ष रूप से इसकी चपेट में आ चुके हैं। अन्य प्रदूषण की तरह यह भी नयी सभ्यता और औद्योगिक विकास की देन है। इसके मुख्यतः दो कारण हैं - वायु प्रदूषण के साथ कृत्रिम रोशनी का गलत और बेवजह इस्तेमाल। जब प्रकाश के विभिन्न स्रोतों को गलत तरीके से लगाया जाए तो यह वायुमंडल में विद्यमान कणों से विसर्जित और बिखर कर पूरे वातावरण में फैल जाता है। इससे रात्रि का आकाश लालिमा लिए नजर आता है। जहाँ जगमगाहट ज्यादा है, वहाँ प्रकाश प्रदूषण और भी ज्यादा विद्यमान होता है। |