हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा जल शक्ति अभियान का शुभारंभ किया गया है। यह जल संरक्षण एवं जल सुरक्षा से संबंधित एक अभियान है।
भारत में जल की स्थिति से संबंधित कुछ तथ्य
नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 600 मिलियन भारतीय ‘‘अत्यधिक से अत्यंत गंभीर जल-संकट’’ (high to extreme water stress) की समस्या का सामना कर रहे हैं और 75% घरों के परिसर में पेयजल की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
जल संरक्षण की दिशा में सरकार द्वारा उठाए गए अन्य कदम
केंद्र सरकार द्वारा जल संबंधी विभिन्न मुद्दों की निगरानी करने हेतु एक ‘जल शक्ति मंत्रालय’ नामक समर्पित मंत्रालय का गठन किया गया है।
केन्द्रीय भूमि जल प्राधिकरण (Central Ground Water Authority- CGWA): इसके द्वारा भूजल निष्कर्षण हेतु संशोधित दिशा- निर्देशों को अधिसूचित किया गया, जिन्हें 1 जून, 2019 से प्रभावी किया गया है।