अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) एक स्वायत्त अंतर-सरकारी संगठन है, जिसकी स्थापना 1973-1974 के मध्य-पूर्व युद्ध संकट के दौरान 1974 में की गई थी। इसका मुख्यालय पेरिस में है।
निष्कर्ष
सरकार तेल और गैस उत्पादन में आत्म-निर्भरता प्राप्त करने का लगातार प्रयास कर रही है। भारत सरकार देश भर में गैस पाइपलाइन नेटवर्क का विस्तार करने के लिए 2023 तक लगभग 5,000 संपीड़ित बायो गैस (CBG) संयंत्रा स्थापित करने और 70,000 करोड़ रुपये (US$ 9.97 बिलियन) का निवेश करने की योजना पर कार्य कर रही है। निरंतर आर्थिक विकास व ऊर्जा मांग तेजी से बढ़ने का के कारण वैश्विक ऊर्जा मांग के प्रतिशत के रूप में भारत की ऊर्जा मांग 2018-19 के लगभग 6 प्रतिशत से बढ़कर 2040 में 11 प्रतिशत होने की उम्मीद है। ऊर्जा की बढ़ती मांग को समायोजित करने के लिए नए नवीकरणीय ऊर्जा संसाधनों के दोहन का प्रयास एक बेहतर कदम है।