ऊर्जा संक्रमण सूचकांक का विश्लेषणात्मक ढांचा देश के ऊर्जा संक्रमण को ट्रैक करने के लिए डिजाइन किया गया है। सहायक नियमों, बाजार, प्रौद्योगिकी के साथ यह अर्थव्यवस्था में ऊर्जा क्षेत्र की विस्तृत भूमिका पर गौर करता है।
हाल ही में जारी सूचकांक (मार्च, 2019) में 115 कुल सहभागी देशों में भारत 76वें स्थान पर है। भारत उच्च प्रदूषण स्तर वाले देशों में से एक है और इसकी ऊर्जा प्रणाली में अपेक्षाकृत उच्च CO2 तीव्रता है।
रिपोर्ट में भारत द्वारा हाल के वर्षों में ऊर्जा पहुंच में सुधार के लिए किए गए महत्वपूर्ण कदमों को भी स्वीकार किया गया है। ऊर्जा संक्रमण के प्रति विनियमन और राजनीतिक प्रतिबद्धता के क्षेत्र में भारत का अच्छा स्कोर है। भारत का उभरती अर्थव्यवस्थाओं के ब्रिक्स समूह में दूसरा स्थान है, वहीं ब्राजील विश्व स्तर पर 46वें स्थान पर है।
स्वीडन सूचकांक में सबसे ऊपर है और उसके बाद शीर्ष तीन में स्विट्जरलैंड और नॉर्वे हैं।