यह सूचकांक संयुक्त राष्ट्र की दूरसंचार एजेंसी ITU (अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ) द्वारा जारी किया जाता है। रिपोर्ट के अनुसार, सभी देशों में से लगभग आधे देशों में साइबर सुरक्षा रणनीति है और अन्य देशों से साइबर अपराध से बचाव के लिए एक राष्ट्रीय नीति बनाने की अपेक्षा करती है।
साइबर सुरक्षा सूचकांक पाँच स्तंभों के आधार पर देश की तत्परता मापता है-
वर्ष 2019 में जारी साइबर सुरक्षा सूचकांक 2018 के अनुसार,भारत 175 देशों में 47वें स्थान पर था।