विश्व वन्यजीव कोष (NBSAP-National Biodiversity Strategy and Action Plan) द्वारा 13 अगस्त, 2019 को वन जैव-विविधता से संबंधित ‘बिलो द कैनोपी’ (Below The Canopy) नामक रिपोर्ट जारी की गई। वन जैव विविधता से संबंधित यह पहला वैश्विक आंकलन है।
प्रमुख तथ्य
इस रिपोर्ट के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूएफ, संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (न्छम्च्) और जूलॉजिकल सोसायटी ऑफ लंदन ने संयुक्त रूप से 268 कशेरुकी प्रजातियों (अमतजमइतंजम ेचमबपमे) के 455 जनसंख्या समूहों का अध्ययन किया।
वन्यजीव संरक्षण के उपाय
रिपोर्ट में वन्यजीवों की रक्षा और पर्यावरण के ह्रास को रोकने के लिए तत्काल वैश्विक कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया गया है।
विश्व वन्यजीव कोष वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फण्ड (WWF), जिसे अधिकारिक रूप से ‘वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर’ (World Wide Fund for Nature) के नाम से जाना जाता है। यह एक अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन है, जिसकी स्थापना 1961 में हुई थी।
|