भारतीय रेलवे पर्यावरण प्रबंधन रेलवे परिवहन में हरित पर्यावरण और स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देता है। इस संबंध में रेल मंत्रालय प्रतिवर्ष पर्यावरण स्थिरता रिपोर्ट जारी करता है। जनवरी 2015 में सरकार ने भारतीय रेलवे में सभी पर्यावरण प्रबंधन पहल को समन्वित करने एवं न्यून कार्बन आधारित व्यापक ट्रांसपोर्ट सिस्टम बनाने के लिए रेलवे बोर्ड में पर्यावरण निदेशालय की स्थापना की। रेलवे ने पर्यावरण प्रबंधन के संबंध में अपनी पहल को कारगर बनाने के लिए कदम उठाए, जिसमें ऊर्जा दक्षता, जल संरक्षण, वनीकरण, अपशिष्ट प्रबंधन, हरित प्रमाणपत्र और नवीकरणीय एवं वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों सहित कुछ उल्लेखनीय पहल शामिल हैं।
रेलवे ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए निम्न कदम उठाए हैं -
स्वच्छ भारत मिशन में भूमिका रेल रिपोर्ट का भविष्य, 2019: अंतरराष्ट्रीय रेलवे (UIC) के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) द्वारा ‘रेल रिपोर्ट का भविष्य’ तैयार किया गया है। यह परीक्षण करता है कि वैश्विक परिवहन में ऊर्जा उपयोग और पर्यावरणीय प्रभावों को कम करने के साधन के रूप में रेल की भूमिका को कैसे बढ़ाया जा सकता है। इस रिपोर्ट में भारत से संबंधित कुछ प्रमुख निष्कर्ष निम्न है-
|