स्पेन की राजधानी मेड्रिड में विश्व के वार्षिक जलवायु सम्मेलन ‘COP-25’ (कांफ्रेंस ऑफ पार्टीज) का आयोजन किया गया। दक्षिण अमेरिकी देश चिली में जारी विरोध प्रदर्शन के चलते चिली ने COP-25 की मेजबानी से अलग हुआ है। इस शिखर सम्मेलन में ‘एमिशन गैप रिपोर्ट’ एवं ग्लोबल कार्बन प्रोजेक्ट की रिपोर्ट को भी जारी किया गया।
प्रमुख तथ्य
कॉप 25 के समापन के अवसर पर की गई घोषणा में पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते के अनुरूप वैश्विक तापन (global warming) के लिए उत्तरदायी गैसों में कटौती के लिए तत्काल आवश्यकता पर बल दिया गया।
कॉप वर्ष 1992 में आयोजित पृथ्वी शिखर सम्मेलन में तीन कन्वेंशनों की घोषणा की गयी थी। उनमें से एक ‘संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज’ (यूएनएफसीसीसी) का उद्देश्य जलवायु परिवर्तन पर नियंत्रण के लिए पर्यावरण के साथ खतरनाक मानवीय हस्तक्षेप को रोकना है। जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र के ढांचे, यानी यूएनएफसीसीसी में शामिल सदस्यों का सम्मेलन कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज (सीओपी-कॉप) कहलाता है।
|