19 अगस्त, 2019 को राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (NGT) ने अपने उस आदेश को संशोधित करने से इनकार कर दिया, जिसमें दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड (DCB) को राजधानी के तीन कचरा डंप को साफ करने के लिए 20 करोड़ रुपये देने के लिए कहा गया था।
अपशिष्ट प्लास्टिक से डीजल बनाने का संयंत्र
केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्द्धन ने 27 अगस्त, 2019 को देहरादून स्थित भारतीय पेट्रोलियम संस्थान (IIP) में ‘अपशिष्ट प्लास्टिक से डीजल बनाने के संयंत्र’ (waste plsatic to diesel plant) का उद्घाटन किया।
बायोरेमीडिएशन बायोरेमीडिएशन एक उपचार प्रक्रिया है, जो खतरनाक पदार्थों को तोड़कर व निम्नीकरण करके उन्हें कम विषात्तफ़ या गैर विषैले पदार्थों में रूपांतरित करने के लिए स्वाभाविक रूप से उत्पन्न होने वाले सूक्ष्मजीवों (खमीर, कवक या बैक्टीरिया) का उपयोग करती है।
|