28 अगस्त, 2019 को भारत ने विश्व का पहला फेशियल बायोमैट्रिक डेटा आधारित नाविक पहचान दस्तावेज लांच किया। इसके साथ ही भारत विश्व का पहला देश बन गया है, जिसने नाविकों के फेशियल बायोमैट्रिक डेटा का संग्रह कर बायोमैट्रिक नाविक पहचान दस्तावेज (Biometric Seafarer Identity Document - BSID) जारी किए हैं।