भारी जल प्रदूषित देशों में एक तिहाई आर्थिक विकास की कटौती का रिपोर्ट का अनुमान ‘बायोलॉजिकल ऑक्सीजन डिमांड’ (बीओडी) पर आधारित है।
नाइट्रोजन समस्या
कृषि में खाद के रूप में नाइट्रोजन के इस्तेमाल पर विशेष रूप से चिंता जताई गई है, क्योंकि इसके जल में घुलने से उसकी गुणवत्ता प्रभावित होती है।
जल की लवणता में वृद्धि
तीव्र सूखे, तबाही लाने वाले भीषण तूफानों तथा जल के अत्यधिक दोहन के कारण जल में बढ़ती लवणता भी अब चिंता का विषय है। लवणता में वृद्धि से कृषि योग्य भूमि की उत्पादकता प्रभावित हो रही है। रिपोर्ट में अनुमान लगाया है कि पानी के खारेपन की वजह से विश्व, प्रतिवर्ष 17 करोड़ (170 million) लोगों का पेट भरने के लिए आवश्यक भोजन गंवा रहा है।