30 दिसंबर, 2019 दूरसंचार मंत्रालय भारत में 5G स्पेक्ट्रम के लिए परीक्षण (trial) करने का निर्णय लिया है। भारत सरकार देश में हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड के लिए जल्द ही 5G सेवाओं की सार्वजनिक शुरुआत के लिए तत्पर है; जबकि चीन, दक्षिण कोरिया, संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी जैसे देशों के कुछ क्षेत्रों में 5जी सेवा का संचालन शुरू हो चुका है। 5G 5वीं पीढ़ी का मोबाइल नेटवर्क है। यह पिछली पीढ़ियों की तुलना में एक उन्नत तकनीक है और बड़ी भूमिका के निर्वहन में सक्षम है। 5G शब्द का उपयोग लॉन्ग टर्म इवोल्यूशन (Long-Term Evolution-LTE) या 4G की अगली पीढ़ी का वर्णन करने के लिये किया जाता है।
5G नेटवर्कः 5G का आवृत्ति स्पेक्ट्रम मिलीमीटर तरंगों (millimeter waves), मध्य-बैंड (mid-band) और लघु-बैंड (low-band) तरंगों में विभाजित है।
स्पाइनेकर
|