प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के पानीपत में 22 जनवरी, 2015 को सुकन्या समृद्धि योजना आरंभ किया। यह योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत आरंभ की गई है।
इसके तहत बालिकाओं का बैंक खाता खुलवाने की योजना है। सुकन्या समृद्धि खाता किसी भी डाकघर अथवा अधिकृत बैंक शाखा में बेटी के जन्म के समय या फिर 10 साल की उम्र तक यह खाता खुलवाया जा सकता है।
खाता खुलवाने के समय कम से कम 1000 रुपए और एक वित्त वर्ष में अधिकतम 15 लाख रुपए जमा करवाने होते हैं। यदि एक साल में न्यूनतम रुपये नहीं जमा कराये जाते हैं, तो 50 रुपये के दंड का प्रावधान किया गया है।
अगर किसी व्यक्ति की बेटी ने योजना शुरू होने के एक साल पहले भी 10 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो, तो ऐसी बेटियों के खाते भी खुलवाए जा सकते हैं।