सौभाग्य योजना के तहत 9 राज्यों में 100 प्रतिशत घरों का विद्युतीकरण हुआ है, कुल 16 राज्यों में अब 100 प्रतिशत घरों का विद्युतीकरण हो चुका है। 9 राज्यों मध्य प्रदेश, त्रिपुरा, बिहार, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, मिजोरम, सिक्किम, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल ने सौभाग्य योजना के तहत घरेलू विद्युतीकरण में 100 प्रतिशत संतृप्ति हासिल की है। इस प्रकार देश में कुल 16 राज्यों में अब 100 प्रतिशत घरेलू विद्युतीकरण है।
उत्पादन क्षमताः अप्रैल 2014 से अक्टूबर 2018 तक 1,07,000 मेगावॉट उत्पादन क्षमता बढ़ी है। अखिल भारतीय स्तर पर उत्पादन क्षमता 39.2 प्रतिशत बढ़कर अक्टूबर 2018 तक 3,46,048 मेगावॉट हो गई है।
उदय योजना