जैव ईंधन 2018 के लिए एक राष्ट्रीय नीति को अधिसूचित किया है, जिससे देश के जैव ईंधन कार्यक्रम को बढ़ावा मिलेगा।
प्रमुख विशेषताएं: प्रत्येक श्रेणी के लिए उचित वित्तीय और वित्त संबंधित प्रोत्साहनों के विस्तार को सक्षम बनाने के लिए जैव ईंधनों का वर्गीकरण ‘‘मूल जैव ईंधन’’-पहली पीढ़ी (1जी) के जैव इथेनॉल और बायोडीजल तथा ‘‘उन्नत जैव ईंधन’’- दूसरी पीढ़ी (2जी) के इथेनॉल, बायो-सीएनजी इत्यादि के रूप में किया गया है।