भारत और चीन ने आतंकवाद से निपटने के लिए एक साथ कदम बढ़ाने का फैसला किया है। भारत और चीन ने पहली बार आंतरिक सुरक्षा सहयोग को लेकर 22 अक्टूबर, 2018 को समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके बाद दोनों ही देश एक साथ आतंकवाद से निपटने के लिए एक-दूसरे का सहयोग करेंगे।
आंतरिक सुरक्षा सहयोग पर समझौते का उद्देश्य आतंकवाद, संगठित अपराध, दवा नियंत्रण, मानव तस्करी और जानकारी के आदान-प्रदान में सहायता को और मजबूत करना, दोनों देशों के बीच एक नई शुरुआत को चिह्नित करना है। इसमें खुफिया साझाकरण, विनिमय कार्यक्रम, सर्वोत्तम प्रथाओं का साझाकरण, आपदाओं के अलावा आपदा शमन में सहयोग शामिल है।
‘हैंड इन हैंड’ अभ्यास चीन के चेंगदू शहर में भारत और चीन की सेनाओं के बीच सातवें दौर का आतंकवाद निरोधक सैन्य अभ्यास 10 से 23 दिसंबर के मध्य आयोजित किया गया। इस दौरान दोनों देशों के 100 से अधिक सैनिकों ने अभ्यास किया। इस वर्ष ‘हैंड इन हैंड’ अभ्यास का मुख्य जोर शहरी आतंकवाद पर था। यह अभ्यास महत्वपूर्ण था, क्योंकि इसका आयोजन एक वर्ष के अंतराल पर हुआ। |