नवंबर, 2018 में पुणे ने माइक्रोबायोम रिसर्च पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी की। माइक्रोबायोम रिसर्च के मामले में भारत अभी आरंभिक स्थिति में है।
भारत का माइक्रोबायोम प्रोजेक्ट
भारत ने एक माइक्रोबायोम प्रोजेक्ट का प्रस्ताव दिया है, जो पूरे देश में मानव माइक्रोबायोम का अध्ययन और मानचित्र तैयार करेगा। 150 करोड़ रुपये की यह प्रोजेक्ट जल्द ही शुरू होने की संभावना है।
इस प्रोजेक्ट में अलग-अलग भौगोलिक क्षेत्रों के विभिन्न जातीय समूहों के 20,000 भारतीयों के लार (Saliva), स्टूल (Stool) और त्वचा कोशिकाओं का संग्रह किया जाएगा।