अक्टूबर, 2018 में नई दिल्ली में ‘‘सीसीटीएनएस-गुड प्रैक्टिस एंड सक्सेस स्टोरीज’’8 पर दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया। इसका आयोजन राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) द्वारा किया गया था।
मुख्य तथ्य
सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (CCTNS) जून 2009 में शुरू की गई एक परियोजना है, जिसका लक्ष्य पुलिस स्टेशन स्तर पर पुलिस की दक्षता और प्रभावशीलता को बढ़ाने के लिए एक व्यापक और एकीकृत प्रणाली बनाना है। यह वस्तुतः ई-गवर्नेंस के सिद्धांतों को अपनाने और राष्ट्रव्यापी नेटवर्क तथा आधारभूत संरचना के निर्माण के माध्यम से किया जाएगा। ‘अपराध की जांच और अपराधियों की पहचान’ के लिए आईटी-सक्षम अत्याधुनिक ट्रैकिंग प्रणाली का विकास किया जाएगा। सीसीटीएनएस भारत सरकार की राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना के तहत एक ‘मिशन मोड प्रोजेक्ट (एमएमपी)’ है। |