भारत-आसियान सहयोग की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘आसियान-भारत स्मारक शिखर सम्मेलन’ 25 से 26 जनवरी, 2018 के मध्य नई दिल्ली में आयोजित किया गया।
मुख्य विशेषताएं
आसियान और भारत को व्यापार एवं निवेश को बढ़ावा देने के लिए अपने प्रयासों को दोगुना करना होगा।
वर्तमान आसियान मुक्त व्यापार समझौते से आगे निकलकर एक उच्च गुणवत्तापूर्ण क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी (Regional Comprehensive Economic Partnership–RCEP) के लिए एकजुट होकर काम करना होगा।
शांति, प्रगति और साझा समृद्धि (2016-2020) के लिए आसियान-भारत साझेदारी को लागू करने के लिए कार्य योजना के पूर्ण, प्रभावी और समय पर कार्यान्वयन के लिए प्रयासों को जारी रखना और सहयोग करना।
समुद्री मुद्दों पर आम चुनौतियों का समाधान करने के लिए विस्तारित आसियान समुद्री मंच (Eñpanded ASEAN Maritime Forum–EAMF) सहित मौजूदा प्रासंगिक तंत्र के माध्यम से समुद्री सहयोग को मजबूत करना।
कृषि और ऊर्जा क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करके क्षेत्र में दीर्घकालिक खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सहयोग को जारी रखना।
भारत-म्यांमार-थाईलैंड त्रिपक्षीय राजमार्ग परियोजना के शीघ्र समापन को प्रोत्साहित करना और इस त्रिपक्षीय राजमार्ग को कंबोडिया, लाओ पीडीआर और वियतनाम में विस्तारित करना।
जैव विविधता संरक्षण और प्रबंधन में सहयोग, ज्ञान और अनुभव के आदान-प्रदान, संयुक्त अनुसंधान गतिविधियों के संचालन और क्षमता निर्माण कार्यक्रमों के माध्यम से जैव विविधता संरक्षण करना।