जीवन बीमा ऐसा अनुबंध है जो उन घटनाओं के घटने पर, जिनके लिए बीमित व्यक्ति का बीमा किया जाता है, एक खास रकम अदा करने का वादा करता है। बीमा कराए जाने का सामान्य लाभ सुरक्षा, समृद्धि बढ़ाने में मदद, पॉलिसी की जमानत पर ऋण की उपलब्धता आसान शर्तों पर, कर राहत (आय/संपत्ति) आदि हैं। एक व्यक्ति जितनी बीमा पॉलिसियां चाहे उतनी ले सकता है और सभी पॉलिसियों को उनकी परिपक्वता पर भुनाया जा सकता है। अतः बीमा कंपनियों द्वारा ‘दोहरी बीमा’ पॉलिसी दी जाती है। इसके अंतर्गत बीमाकृत व्यक्ति उसी जोखिम के लिए दो अथवा उससे अधिक बीमा कंपनियों के पास बीमा करा सकती है।
बीमा को एक लिखित संविदा के रूप में परिभाषित किया जा सकता है जिसके अंतर्गत एक पक्ष ‘प्रीमियम’ के नाम से पुकारे जाने वाले प्रतिफल के बदले किसी अनिश्चित भविष्य के कारण उसको हुई हानि अथवा क्षति के विरुद्ध दूसरे पक्ष को क्षतिपूर्ति करने के लिए सहमत होता है। वह व्यक्ति/व्यापार जो अपने जीवन/संपत्ति की बीमा कराता है, को इंश्योर्ड/एश्योर्ड कहा जाता है। वह एजेंसी जो किसी बीमा व्यवस्था करने में मदद करती है, को ‘इंसुरर’ अथवा ‘बीमा कंपनी’ कहा जाता है। लिखित में किए गए करार अथवा संविदा को ‘पॉलिसी’ कहा जाता है।
एक बीमा कंपनी किसी व्यापार को निम्नलिखित लाभ प्रदान करती है.
साधारण बीमा निगम (एफ्रो), एशियन क्षेत्र में एक प्रभावशाली पुनर्बीमाकर्ता भागीदार के रूप में अपना स्थान बना रहा है और सार्क देशों, दक्षिण पूर्व एशिया, मध्यपूर्व अफ्रीका की कई बीमा कंपनियों के पुनर्बीमा कार्यक्रमों में अग्रणी रूप से भाग ले रही है।
साथ ही अपने अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों को सरल उपलब्धता, प्रभावी सेवा और टेलरमेड संरक्षण प्रदान करने के लिए साधारण बीमा कंपनी ने लंदन और मॉस्को में संपर्क/प्रतिनिधि कार्यालय खोले हैं।