वंशानुक्रम तथा शारीरिकः ‘सीजर लोम्ब्रोसो’ तथा ‘सिरिल बर्ट’ ने इसका कारण वंशानुक्रम को माना है। इनके अनुसार अपराधी जन्मजात होते हैं और उनकी कुछ निश्चित शारीरिक तथा मानसिक विशेषताएं होती है। शारीरिक विकास असामान्य होने के कारण व्यवहार में भी असमान्यता।
सामाजिक कारणः परिवार की दशाएं, विद्यालय तथा समाज, परिवार में संरक्षक की मृत्यु, माता-पिता के बीच तलाक, धन अर्जित करने वाले व्यक्ति का शराबी होना, माता-पिता का अशिक्षित होना, अनैतिक चरित्र।
आर्थिक कारणः सरकारी आंकड़ों के अनुसार 25 हजार तक की वार्षिक आय वाले परिवारों में बाल अपराधियों की संख्या 55.6 प्रतिशत। 25 से 50 हजार वार्षिक आय वालों में यह संख्या 22.4 प्रतिशत। 50 से एक लाख वार्षिक आय वालों में यह संख्या 14.5 प्रतिशत।
अशिक्षाः निरक्षर और कम पढ़े लिखे अपराधियों की संख्या में तेजी से वृद्धि_
मनोवैज्ञानिक कारणः लगभग एक प्रतिशत बाल अपराधियों में अपराध का कारण मस्तिष्क क्षति, 5 प्रतिशत बाल अपराध का कारण निम्न बुद्धि, मनस्ताप एवं मनोविक्षिप्त लगभग 5 प्रतिशत।
अन्य कारणः माता-पिता द्वारा तिरस्कार, भीड़-भाड़ युक्त परिवार, पड़ोस, स्कूल, फिल्म तथा अश्लील साहित्य, अपराधी क्षेत्र।