Login
सतत विकास लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु निर्धारित बिंदु
पूरे विश्व से गरीबी के सभी रूपों की समाप्ति करना
भूख की समाप्ति, खाद्य सुरक्षा और बेहतर पोषण तथा टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देना
सभी आयु के लोगों में स्वास्थ्य सुरक्षा और स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देना
वर्ष 2030 तक एड्स, तपेदिक, मलेरिया आदि का उन्मूलन तथा हेपेटाइटिस व जलजन्य, संक्रामक रोगों को नियंत्रण करना
समावेशी और न्याय संगत गुणवत्तायुक्त शिक्षा सुनिश्चित करने के साथ ही सभी को सीखने का अवसर प्रदान करना
लैंगिक समानता प्राप्त करने के साथ ही सभी महिलाओं का सशक्तीकरण
स्वच्छता एवं जल के सतत प्रबंधन की उपलब्धता सुनिश्चित करना
सतत, समावेशी, सतत आर्थिक विकास, पूर्ण और उत्पादक रोजगार तथा मर्यादित कार्य को बढ़ावा देना
लचीले बुनियादी ढांचे, समावेशी और सतत औद्योगिकरण तथा नवाचार को बढ़ावा देना।
देश के भीतर तथा विभिन्न देशों के बीच असमानता में कमी लाना
शहरों एवं मानव बस्तियों को समावेशी, सुरक्षित एवं सहनशील तथा सतत बनाना
स्थायी उपभोग और उत्पादन प्रणाली को सुनिश्चित करना
जलवायु परिवर्तन और उसके प्रभावों से निपटने के लिए तत्काल कार्रवाई करना
महासागर, समुद्र तथा सागरीय संसाधनों का संरक्षण और सतत उपयोग करना
सतत विकास के लिए शांतिपूर्ण और समावेशी समितियों को बढ़ावा देने के साथ ही सभी स्तरों पर इन्हें प्रभावी, जवाबदेही बनाना
सतत विकास के लिए वैश्विक भागीदारी को पुनर्जीवित करने के अतिरिक्त कार्यान्वयन के साधनों को मजबूत बनान
Related Content
1
गरीबी रेखा के नीचे जनसंख्या का प्रतिशत
2
सतत विकास लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु निर्धारित बिंदु
3
सतत विकास लक्ष्य
Log Out
×
Are you sure you want to log-off?
Cancel