उत्तर अमरीकी मॉनसून (जिसे लघुरूप में ‘NAM’ भी कहते हैं) जून के अंत या जुलाई के आरंभ से सितंबर तक आता है। इसका उद्गम मेक्सिको से होता है और संयुक्त राज्य में मध्य जुलाई तक वर्षा उपलब्ध कराता है। इसके प्रभाव से मेक्सिको में सियेरा मैड्र ऑक्सीडेन्टल के साथ-साथ और एरिजोना, न्यू मेक्सिको, नेवाडा, यूटाह, कोलोरैडो, पश्चिमी टेक्सास तथा कैलीफोर्निया में वर्षा और आर्द्रता होती है। ये पश्चिम में प्रायद्वीपीय क्षेत्रें तथा दक्षिणी कैलीफोर्निया के ट्रान्स्वर्स शृंखलाओं तक फैलते हैं, किन्तु तटवर्ती रेखा तक कदाचित ही पहुंचते हैं। उत्तरी अमरीकी मॉनसून को समर, साउथवेस्ट, मेक्सिकन या एरिजोना मॉनसून के नाम से भी जाना जाता है। इसे कई बार डेजर्ट मॉनसून भी कह दिया जाता है। इसे कई बार ‘डेजर्ट मानसून’ भी कहा जाता है, क्योंकि इसके प्रभावित क्षेत्रें में अधिकांश भाग मोजेव और सोनोरैन मरुस्थलों के हैं।