Question : निर्वाचन आयोग की उपलब्धि यह बताता है कि संस्थाओं के कार्यकरण में सुधार हेतु कानूनी या संवैधानिक परिवर्तन आवश्यक नहीं होता। उपर्युक्त कथन के प्रकाश में हाल के दशकों में निर्वाचन आयोग के कार्यकरण की चर्चा करें।
Answer : उत्तरः भारतीय संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत ‘निर्वाचन आयोग’ के बारे में बताया गया है। इसके तहत इसे भारतीय चुनावों के अधीक्षण निर्देशन निर्वाचक नामावली पर अधिकार तथा चुनावों को संपन्न कराने का अधिकार दिया गया है। ये शब्द संविधान में बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं क्योंकि ये निर्वाचन आयोग को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए संपूर्ण अधिकारिता प्रदान करते हैं। सर्वोच्च न्यायालय की संविधान की इस व्याख्या से सहमत है।
Question : ‘‘भारतीय चुनाव व्यवस्था की खामियां, आर.पी.एक्ट की कमियों को प्रतिबिंबित करती हैं।’’ क्या आप सहमत हैं? तर्क सहित स्पष्ट कीजिए।
Answer : उत्तरः जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 संसद के दोनों सदनों और राज्य विधान मंडल के स्तर पर निर्वाचन को संपन्न करने का कार्य करता है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत निर्वाचन आयोग के बारे में उपबन्ध किया गया है। इसका प्रमुख कर्त्तव्य स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन सुनिश्चित करना है।
Question : (a) चुनाव एजेंट, पोलिंग एजेंट तथा काउंटिंग एजेंट के कर्तव्यों की विवेचना करें।
(b) क्या चुनाव प्रक्रिया के दौरान चंदा पाने हेतु राजनीतिक दल सशक्त हैं?
Answer : उत्तरः (a) चुनाव अभिकर्त्ताओं के कार्य
मताधिकार अभिकर्त्ताओं के कार्य
मतगणना एजेन्ट का कार्य
उत्तरः (b) रिप्रजेन्टेशन ऑफ पीपुल्स एक्ट की धारा 29(B) के अनुसार प्रत्येक राजनीतिक पार्टी किसी भी व्यक्ति या कम्पनी द्वारा दिए गए स्वैच्छिक सहयोग राशि को स्वीकार कर सकती है (कम्पनी सरकारी नहीं होनी चाहिए)।
Question : चुनाव सुधार की दिशा में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ एक मील का पत्थर साबित हो सकता है। एक साथ चुनाव की व्यावहारिकता पर चर्चा करें।
Answer : उत्तरः चुनाव सुधार की दिशा में एक साथ चुनाव मुख्य स्तंभ के रूप में माना जा रहा है क्योंकि बार-बार चुनाव से न केवल विकास कार्य प्रभावित होती है, बल्कि राष्ट्र के ऊपर वित्तीय बोझ भी बढ़ता है।
एक साथ चुनाव की आवश्यकता
व्यवाहारिक समस्याएं
विपक्ष में तर्क
क्या हो सकता है
Question : गोपनीयता का अधिकार स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव का एक अभिन्न भाग है। भारत के चुनाव आचरण नियम 1961, में जोड़े गए नोटा (NOTA) प्रावधान के संदर्भ में इस कथन की व्याख्या करें। साथ ही, इस प्रावधान के सकारात्मक एवं नकारात्मक प्रभावों की भी चर्चा करें।
Answer : उत्तरः भारतीय संविधान का अनुच्छेद 326 लोकसभा तथा राज्य विधानसभा तथा राज्य विधानसभा के चुनाव वयस्क मताधिकार के आधार पर किए जाने का प्रावधान करता है। सर्वोच्च न्यायालय ने मताधिकार को अनुच्छेद 19 (1) (a) वाक् तथा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का भाग या परिणाम माना है।
NOTA के लाभ
NOTA की हानियां
Question : आदर्श आचार संहिता के प्रमुख प्रावधान क्या हैं? क्या आदर्श आचार संहिता को विधिक रूप से बाध्यकारी बना दिया जाना चाहिए?
Answer : उत्तरः किसी भी पार्टी या व्यक्ति को जाति, धर्म सम्प्रदाय या भाषा के आधार पर आपसी द्वेष या तनाव को नहीं भड़काना चाहिए। अन्य या विरोधी राजनैतिक पार्टियों के प्रोग्राम कार्य तथा पुराने दस्तावेजों की सीमित आलोचना होनी चाहिए। पार्टी तथा उसके उम्मीदवारों को निजी विषयों पर टिप्पणी करने से बचना चाहिए जो सार्वजनिक मामलों से जुड़े हुए नहीं हो। विरोधियों की आलोचना सत्यापित आरोपों के आधार पर की जानी चाहिए।