- होम
- आईएएस हेल्पलाइन
- मैं 12वीं में हूं और आगे आइपीएस बनना चाहता हूं। कृपया मुझे बताएं कि मैं 12वीं के बाद बीए करूं या बीएससी?
प्रश्न : मैं 12वीं में हूं और आगे आइपीएस बनना चाहता हूं। कृपया मुझे बताएं कि मैं 12वीं के बाद बीए करूं या बीएससी?
( रामसमुझ यादव, के द्वारा: ईमेल )
उत्तर :
आइपीएस (इंडियन पुलिस सर्विस) संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा के जरिए बना जाता है और इस परीक्षा में शामिल होने के लिए किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन होना चाहिए। स्ट्रीम की कोई बाध्यता नहीं है। आप अपनी रुचि और सुविधा के अनुसार बीए या बीएससी कुछ भी कर सकते हैं। आप ग्रेजुएशन के दौरान भी यूपीएससी के सिलेबस के आधार पर तैयारी आरंभ करके खुद को इस दिशा में बढ़ा सकते हैं।