ग्रेनाइट

यह मंदिर "ग्रेनाइट" से बना है और यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल का हिस्सा है जिसे "महान चोल मंदिर" के रूप में जाना जाता है और कभी-कभी इसे "दक्षिण मेरु" भी कहा जाता है। यह अपनी मूर्तिकला की गुणवत्ता के साथ-साथ उस स्थान के रूप में भी प्रसिद्ध है, जिसने 11वीं शताब्दी में भगवान शिव के नटराज स्वरुप को नृत्य के स्वामी के रूप में पेश किया था।

उपरोक्त संदर्भ निम्नलिखित में से किस मंदिर के संबंध में हैं?

A
बृहदीश्वर मंदिर
B
गंगायकोंडा चोलापुरम मंदिर
C
एयरवतेश्वर मंदिर
D
मीनाक्षी मंदिर
Submit