खाद्य स्थिरता सूचकांक

"खाद्य स्थिरता सूचकांक (FSI)" के सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. खाद्य स्थिरता सूचकांक (FSI) को खाद्य और कृषि संगठन (FAO) द्वारा वार्षिक रूप से जारी किया जाता है।
  2. पौष्टिक खाद्य उत्पादन में हुई वृद्धि की वजह से भारत का स्थान चीन से बेहतर है।
  3. खाद्य स्थिरता सूचकांक पर देशों का आकलन करने के लिए तीन व्यापक श्रेणियों का उपयोग किया जाता है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल 3
B
केवल 2
C
1, 2, 3
D
उपर्युक्त में से कोई नहीं
Submit